उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का दौर जारी है। देहरादून सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है। Uttarakhand Weather Today 14 july मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली और उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में व प्रदेश के शेष जनपदों में झमाझम बारिश हो सकती है। नैनीताल, देहरादून और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य के शेष जनपदों के कई इलाकों में गरज व चमक के साथ तेज बारिश होने का आशंका जताई है।
वहीं देहरादून में आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है। प्रदेश में बंद 73 सड़कों में अधिकतर ग्रामीण सड़कें बंद है। इसमें 62 पीएमजीएसवाई की सड़कें हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में दो, बागेश्वर में छह, चमोली में 17, देहरादून में चार, नैनीताल में तीन, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में 9-9, टिहरी में पांच और उत्तरकाशी जिले में चार सड़कें बंद हैं। गौर हो कि प्रदेश में लगातार मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिस कारण मार्गों पर लंबा जाम लग रहा है और लोग मार्ग खुलने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं।