उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। इस मानसून सीजन में काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से आई आपदा में कई लोग जान गंवा चुके हैं तो कई लोगों के घर जमींदोज हो गए हैं। कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। Uttarakhand Weather Today 23 August भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने 22 से 25 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि 23 अगस्त यानि आज के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त के लिए उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और देहरादून जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 23 अगस्त को पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है। जिसको देखते हुए डीएम पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने 23 अगस्त को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, बागेश्वर जिले में मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, कहीं-कहीं भारी बारिश से बहुत भारी बारिश गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार भटगांई ने 23 अगस्त को जिले के समस्त कक्षा 12वीं तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।