Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश की स्थिति लगातार बनी हुई है। सितंबर माह के अंत तक प्रदेश में कहीं-कहीं बौछार पड़ने का सिलसिला बना रह सकता है। उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से कुछ स्थानों पर तेज बौछार भी पड़ेगी। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून मं सुबह में आसमान में बादलों का असर दिख रहा है। हालांकि, दिन में धूप भी निकलन सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड की ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून समेत कई जिलों में कहीं- कहीं माध्यम से तेज बारिश हो सकती है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। इस माह के अंत तक मौसम में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। वहीं, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मानसून विदा होने के आसार हैं। मंगलवार को उत्तराखंड में कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। पर्वतीय जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश होने की वजह से कोहरा छा रहा है। इससे पर्यटकों का मन भी मसूरी में खूब रम रहा है। वही, पर्वतीय जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी देहरादून में भी जमकर मेघ बरसे।