उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के दौर भी जारी हैं। देहरादून में झमाझम वर्षा क्रम बना हुआ है और रुक-रुककर वर्षा हो रही है। बारिश के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान भी सामान्य के आसपास ही बना हुआ है। Uttarakhand Weather Today 4 August मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार, 4 अगस्त को राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो जारी कर दिया है, जिससे साफ है कि अगले कुछ घंटे और दिन खासे चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में प्रदेशभर के लोगों सतर्क रहना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग देहरादून की तरफ से देहरादून में अत्यधिक बारिश और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
आज नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर के जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर के अलावा, मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और टिहरी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और तेज बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे खुले क्षेत्रों में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। बताते चलें कि उत्तराखंड में मानसून सीजन लोगों पर आफत बरसा रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही कई संपर्क मार्ग लगातार मलबा गिरने से बाधित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को मार्गों पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है।