उत्तराखंड में मानसून अपने पूरे यौवन पर है। राज्य में जमकर बारिश हो रही है। कहीं अत्यधिक बारिश हो रही है तो कहीं बादल फट रहे हैं। इस बीच आईएमडी ने उत्तराखंड में 10 जुलाई के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Today 10 july आईएमडी ने बताया है कि उत्तराखंड के अनेक जगहों पर भारी बारिश हो सकती है और साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपदों में कही-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जबकि राज्य के पर्वतीय जिलों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
परिचालन केंद्र के मुताबिक चमोली जिले में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में तीन, देहरादून में पांच, नैनीताल में सात, पौड़ी में छह, पिथौराढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में चार और टिहरी में आठ सड़कें बंद हैं। जबकि उत्तरकाशी जिले में एक राजमार्ग सहित 12 सड़के बंद हैं। कई जगह नदी-नाले उफान पर आ गए और भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गए। देहरादून के तपोवन में खाले के तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार रात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा शुरू हो गई। इससे दून के तपोवन क्षेत्र में देर रात खाला उफान पर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अनिल (42) निवासी लेन नंबर सात, तपोवन रोड पैर फिसलने से खाले में बह गए।