उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश का कहर जारी, आज इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Share

उत्तराखंड में मौसम कब किस करवट बैठेगा, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है इन दिनों कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप, तो कभी अचानक गरजते बादल और मूसलधार बारिश। 20 जून से मानसून के दस्तक देने के बाद से ही राज्य के कई हिस्सों में रोज बारिश हो रही है। Uttarakhand Weather Today 29 july देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (29 जुलाई) को उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चमोली के कई इलाकों में बिजली चमक सकती है, तेज दौर की बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं। चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई। कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी वर्षा के दौर हो रहे हैं।