उत्तराखंड में अभी जारी रहेगा मानसून का दौर! आज दो जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, 12 अक्टूबर तक ऐसा रहेगा मौसम

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तर से लेकर दक्षिण तक के कई राज्यों में इन दिनों जबरदस्त बरसात हो रही है जिसमे उत्तराखंड भी शामिल है। राज्य में मानसून सीजन आधिकारिक रूप से 15 जुलाई से 15 सितंबर तक ही माना जाता है। लेकिन, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जनपद समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को देहरादून में बादल छाए रहे और धूप निकल आई। वहीं ज्‍यादातर इलाकों में रविवार रात भर रुक-रुक कर हल्‍की बारिश होती रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। इन दोनों जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का यह मिजाज 12 अक्टूबर तक बना रहेगा। इसके बाद आसमान साफ होने की उम्मीद है। उत्तराखंड राज्य में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

भारी वर्षा की चेतावनी के बीच प्रदेश के चार जिलों में सोमवार को स्‍कूल बंद हैं। चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर व नैनीताल में सोमवार को 12वीं तक के विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। केदारनाथ धाम की बात करें तो केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि केदारनाथ धाम क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं, जनपद पौड़ी में पिछले दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिसके चलते जिले में करीब 11 सड़कें बंद है।