उत्तराखंड मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों का सदन में हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच सरकार ने अनुपूरक बजट पास कराने के साथ ही सभी 9 विधेयक भी पास करवा लिए हैं। Gairsain Assembly Monsoon Session इसके बाद स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। नेता प्रतिपक्ष लगातार खड़े होकर अपने माइक पर लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग करते रहे। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण के भराड़ीसेंण में इस बार मानसून सत्र चार दिन के लिए आहूत किया गया था। सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शुरू होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। जब बात नहीं बनीं तो स्पीकर ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट और विधेयक पास करा लिए। इसके बाद सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। सत्र के पहले दिन सदन में 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट रखा गया। वहीं धर्मांतरण कानून को सख्त करने के साथ ही उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध संशोधन विधेयक और उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक भी सदन में पारित हुआ।
विधानसभा में पास हुए ये सभी 9 विधेयक
- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939) (संशोधन) अध्यादेश 2025
- उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2025.
- समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड (संशोधन) अध्यादेश 2025.
- उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश 2025.
- उत्तराखंड ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (स्थान और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली 2025.
- उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक.
- उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025.
- उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधायक 2025.
- उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (नीरसन) विधायक