ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण में होगा उत्‍तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, आदेश जारी

Share

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के मानसून अधिवेशन/द्वितीय सत्र 2025 आहूत करने को लेकर विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। Gairsain Monsoon Session 2025 जिसके तहत गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आगामी 19 अगस्त से 22 अगस्त तक आहूत किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुमति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय चतुर्वेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। प्रदेश सरकार की ओर से सत्र की तिथि व स्थान तय करने के बाद राज्यपाल की अनुमति से विधानसभा सचिवालय अधिसूचना जारी करेगा। गौर हो कि पिछला विधानसभा सत्र देहरादून में बीती 18 फरवरी से 24 फरवरी तक आहूत हुआ था। इसी दौरान तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन के भीतर से पहाड़ बनाम मैदान का विवादास्पद बयान भी सामने आया था। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में माहौल गरमा गया था।