Uttarakhand Assembly Monsoon Session: उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आगामी 5 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित होगा। यह मॉनसून सत्र देहरादून विधानसभा में होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मानें तो मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। सत्र में सरकार की ओर से कई अध्यादेश भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। बता दें कि आगामी विधानसभा सत्र में सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिए जाने के अलावा मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली संबंधित विधेयक, पिटकुल के वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की एनुअल फाइनेंशियल रिपोर्ट भी विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी। इसके अलावा कैग यानी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की एनुअल रिपोर्ट भी विधानसभा के पटल पर इस मॉनसून सत्र में रखी जाएगी।
आगामी 5 सितंबर से 8 सितंबर तक होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र में सरकार अनुपूरक बजट यानी सप्लीमेंट्री बजट भी विधानसभा में लेकर आएगी। बता दे कि विधानसभा सत्र में ले जाने वाले बजट के 3 अलग-अलग प्रकार होते हैं। एक बजट वो होता है, जो कि मुख्य आम बजट होता है। यह बजट पूरे साल भर के लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी के साथ लाया जाता है। वहीं, दूसरा जो अनुपूरक बजट होता है, यह वो बजट होता है, जो कि मुख्य बजट के समय लाए गए बजट के बाद प्रदेश में उत्पन्न होने वाली तमाम तरह की परिस्थितियों और कुछ नई योजनाओं के चलते विभागों को अलग से बजट की जरूरत होती है तो उसे सप्लीमेंट्री यानी अनुपूरक बजट में लाया जाता है। यह बजट अगले वित्तीय वर्ष यानी मार्च फाइनल तक के लिए विभागों को दिया जाता है।
इसके अलावा तीसरा जो बजट होता, वो लेखा अनुदान बजट होता है। जिसे वोट ऑन अकाउंट बजट भी कहा जाता है। इस तरह का बजट खास तौर से उन परिस्थितियों में लाया जाता है, जब या तो चुनाव नजदीक होते हैं या सरकार अनिश्चित रहती है या फिर तत्काल ही सरकार बनी होती है। सरकार को पास अपने पूरे बजट को तैयार करने और तैयारी का उतना समय नहीं मिल पाता है तो उसमें लेखा अनुदान बजट लाया जाता है। गौर हो कि आज से उत्तराखंड शासन में सभी विभागों के बजट खर्च को लेकर के समीक्षा शुरू हो गई है। सभी विभागों से वित्त विभाग उनकी डिमांड मांग रहा है। वहीं, इसके अलावा जिस तरह से प्रदेश में पिछले कुछ महीनो में प्राकृतिक आपदा का कहर देखने को मिला है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आपदा प्रबंधन में अतिरिक्त बजट की जरूरत पड़ेगी।