Uttarakhand Weather: भारी तबाही के बाद कमजोर पड़ा मानसून, धूप-छांव जैसा मौसम बना रहने का अनुमान

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में तबाही मचाने के बाद मानसून की रफ्तार अब कमजोर हो रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5-6 दिन पहाड़ी राज्यों में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा। कई जगहों पर बीच-बीच में बादल छाए रहने का अनुमान है। रुड़की में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। प्रदेश में बरसात ने इस बार पर्यटन व्यवसाय पर भी पानी फेर दिया। अतिवृष्टि और आपदा के चलते जुलाई-अगस्त में बेहद कम सैलानी उत्तराखंड पहुंचे। राज्य में अभी भी कई सड़कें बंद पड़ी हुई हैं जिसकी वजह से लोग परेशान हो रही हैं। हालांकि अगले 5-6 दिन मौसम खुले रहने के आसार हैं जिसकी वजह से अब मलबे को हटाने के काम में तेजी लाई जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से लेकर 1 सितंबर तक मौसम के साफ रहने की उम्मदी मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में धूप रहेगी। इस वजह से राज्य में लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है। हालांकि मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि जाते-जाते मानसून राज्य को और नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि अगले 5-6 दिन तो राज्य के लोगों को इससे राहत रहेगी।