उत्तराखंड में जाते-जाते भी जमकर बरसेगा मॉनसून! दून समेत छह जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट

Share

Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में जाते-जाते भी मॉनसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 17 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं आज 14 सितंबर की बात जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के छह जिलों नैनीताल, देहरादून, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज बृहस्पतिवार को देहरादून समेत छह जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड सरकार भी पूरी तरह से मौसम साफ होने का इंतजार कर रही है। मौमस साफ होते ही टूटी हुई सड़कों की मरमम्त का काम शुरू किया जाएगा और उत्तराखंड को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास किए जाएंगे। हालांकि बीते कुछ सालों के मुकाबले इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में ज्यादा तबाही मचाई है।