उत्तराखंड में मॉनसून ने जमकर मचाई तबाही, इन जिलों में आज बारिश की संभावना

Share

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक इस बार हर तरफ पानी-पानी कर गई है। बीते 20 जून से लगातार बारिश ने पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कहीं सड़कों पर मलबा है तो कहीं पहाड़ों से गिरते बोल्डर खतरे की घंटी बजा रहे हैं। Uttarakhand Weather Today 15 july मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अंदेशा जताया है। साथ ही येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भार से बहुत भार बारिश गरज व चमक के साथ होने का पूर्वानुमान है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। जुलाई का मध्य आते-आते उत्तराखंड में मानसून अपनी रफ्तार तेज कर चुका है। जहां बारिश से गर्मी में राहत मिलती है, वहीं इससे जुड़ी प्राकृतिक आपदाएं अब चिंता का कारण बनती जा रही हैं। प्रशासन और आम जनता दोनों को इस समय सतर्कता और संयम की सबसे अधिक आवश्यकता है।