Pariksha Pe Charcha: उत्‍तराखंड से जुड़े 10 लाख से ज्‍यादा छात्र, सीएम धामी ने भी छात्रों संग सुना संवाद

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित किया। बड़ी संख्या में छात्र लाइव इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में 5464 स्कूलों में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया गया, इसके लिये बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से संवाद के लिए उत्तराखंड से भी दो बच्चों का नामांकन हुआ था। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ पीएम मोदी की बातचीत देहरादून में देखी। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्रों का तनाव कम करने और उनको मोटिवेट करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विगत 20 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है, पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के बाद आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य के कोने-कोने में जाएंगे। उत्तराखंड 2024 के चुनावों में 2/3 बहुमत हासिल करने में भाजपा के योगदान की दिशा में काम करेगा। वहीं चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि हम चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि इसके शुरू होने में केवल 100 दिन से कम शेष हैं। 2022 में यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस बार हम और बेहतर इंतजाम करेंगे।