देहरादून में शुक्रवार को थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के आशा रोड़ी से 200 मीटर पहले भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें सहारनपुर की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे को पटियाला से दूल्हा-दुल्हन को लेकर वापस देहरादून आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से कार और बाइक 20 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि कार सवार दूल्हा-दुल्हन सहित 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार संख्या Uk07DP-5100 पटियाला से दूल्हा- दुल्हन को वापस लेकर देहरादून आ रही थी। कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। पुलिस चौकी आशा रोड़ी से करीब 200 मीटर पहले कार की टक्कर एक मोटरसाइकिल संख्या Up-11BF-6817 से हो गई। बाइक पर दो लोग सवार थे जो सहारनपुर की ओर जा रहे थे।
उसी दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा जिससे बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार सवार लोगों को भी चोटें आई। क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया पुलिस ने मौके पर दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे और कार सवार एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार घायल पंडित का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में कार सवार दूल्हा-दुल्हन और चालक को हल्की चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया। पुलिस घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। खाई में गिरी कार और बाइक को निकाला जा रहा है।