केदारनाथ पैदल मार्ग पर शाम 6:00 बजे के बाद आवाजाही पर रोक; हर समय पुलिस तैनात रहेगी

Spread the love

केदारघाटी में बीते दो तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। Kedarnath Yatra update ऐसे में केदारनाथ पैदल मार्ग पर तेज बारिश के कारण रात के समय पैदल मार्ग पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों और घोड़ा-खच्चर संचालकों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब शाम 6 बजे से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। यह निर्णय हाल ही में क्षेत्र में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते लिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं कुछ दिनों पहले भारी बारिश होने की वजह से प्रशासन अलर्ट हो गया है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पड़ावों पर लाउडस्पीकर से यात्रियों को सूचित किया जा रहा है कि वे रात के समय यात्रा न करें। इस आदेश के तहत जिन यात्रियों और घोड़ा-खच्चर संचालकों को रात में यात्रा करते पाया गया, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है. वहीं कई जगह रोड भी क्षतिग्रस्त हो गए है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने उन्हें ठीक करने में लगा हुआ है। प्रशासन का यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक मौसम में सुधार नहीं होता। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, खासकर उस समय जब मौसम खराब हो और मार्ग पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना हो।