दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मुलाकात की। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने नितिन गडकरी से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। Anil Baluni Met Nitin Gadkari ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर मुनि की रेती, तपोवन में बॉटल नेक (संकीर्ण सड़क) की बहुत बड़ी समस्या है। खासकर चार धाम की यात्रा के समय इस क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण अक्सर जाम लगता है जिससे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होती है। साथ ही, गढ़वाल में कई जगह बॉटल नेक और स्लाइड जोन्स की दिक्कतें है। इससे स्थानीय लोगों को कई बार विशेष तौर पर बारिश के मौसम में आवागमन में परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।
इन सभी समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी से लंबी चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले एक पखवाड़े में ही वे मेरी उपस्थिति में गढ़वाल लोक सभा में बॉटल नेक, स्लाइड जोन्स और सड़कों की समस्या को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और इन सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाएंगे। गढ़वाल लोक सभा की सड़क संबंधी सभी समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में यह मील का पत्थर सिद्ध होगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी का हृदय से आभार!