स्वास्थ्य विभाग में जल्द खुलेगा भर्तियों का पिटारा, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मिलेगी एमआरआई व सिटी स्कैन की सुविधा

Spread the love

DEHRADUN: उत्तराखंड सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों में आम मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाए। इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागिय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें स्टॉफ की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि पहाड़ के सरकारी हॉस्पिटलों में ही मरीजों को एमआरआई और सिटी स्कैन की सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में एएनएम, स्टॉफ नर्स और सीएचओ के करीब चार हजार से अधिक पदों पर जल्द भर्ती के निर्देश दिए। स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठक में धन सिंह ने कहा कि स्टॉफ नर्स के 2800 पदों, एएनएम के 824 पदों को वर्षवार भरे जाने हैं।वहीं, एनएचएम के अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 664 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जानी है। उन्होंने इसमें तेजी लाने की हिदायत दी।

 

सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्री रावत ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 664 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुये प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सुविधाएं सुनिश्चित करने व इनके संचालन के लिये टेक्निकल स्टॉफ नियुक्त करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। ताकि स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की सहायता एवं अस्पतालों के बेहतर संचालन हेतु गठित प्रत्येक स्तर की समितियों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। जिसमें विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि नामित किये जायेंगे।