Uttarakhand Board 10th &12th Result: सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रामनगर में सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति और निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ आर के कुंवर की मौजूदगी में बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित किए गए।
आपको बता दें की हरिद्वार के एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिया राजपूत ने इंटर में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दिया ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। दिया का कुल प्रतिशत 97.00 है। वहीं, गोपेश्वर चमोली के अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का परीक्षा फल 82.63%. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 है, जबकि लड़कियों का 85.38 प्रतिशत है।
इस बार दसवीं की परीक्षा में 77.74 फीसदी छात्र पास हुए। टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 99 फीसदी अंकों के साथ दसवीं में टॉप किया है। जबकि उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने 98.60 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने 98.40 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।