देहरादून में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए लगेंगे मल्टीपल ईवी चार्जिंग प्वांईट, जगह हुई चिन्हित

Spread the love

देहरादून में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने पहल की है। EV charging point in Dehradun इसके लिए एक सप्ताह के भीतर ही मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को धरातल पर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीपीपी मॉडल पर मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड पर यह व्यवस्था आधारित है। जिससे रोजगार और आय भी बढ़ने का दावा किया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में युद्धस्तर पर चल रहा है कार्य। विगत सप्ताह जिला अधिकारी ने मल्टीपल ई वी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने हेतु बैठक लेते हुए स्थान चिन्हित करने हेतु समिति का गठन किया था, समिति में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग सहित राजस्व के अधिकारी शामिल हैं।

देहरादून में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए डीएम सविन बंसल का अभिनव प्रयास है। प्रथम चरण में शहर के मुख्य स्थलों पर मल्टीपल ईवी चार्जिंग प्वांईट स्थापित किये जाएंगे। ऐसे स्थलों को चिन्हित किया गया है। शहर में प्रथम चरण में आईएसबीटी, गांधी पार्क, महाराणा प्रताप चौक, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, लच्छीवाल टोल प्लाजा,मॉल ऑफ देहरादून, अजबपुर फ्लाईओवर, बल्लूपुर फ्लाईओवर, विधानसभा रोड आदि स्थानों पर मल्टीपल ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाने की है योजना। डीएम के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह एक जीरो इन्वेस्टमेंट बेस्ड प्रक्रिया है। संबंधित कंपनी को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे जहां कंपनी स्वयं अपने उपकरण आदि स्थापित करेंगे।