धर्मनगरी हरिद्वार के रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से लापता हुई एक चार साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। Haridwar Girl Child Murder जिस व्यक्ति को उस परिवार ने रोटी दी, आसरा दिया, अपना समझा उसी ने उस परिवार की लाडली की अस्मिता को रौंदकर उसकी सांसें भी छीन लीं। आरोपित सूरज चार माह से पीड़ित परिवार के साथ ही रह रहा था। कबाड़ बीनने वाला, नशेड़ी का अक्सर सहारनपुर का चक्कर लगाता था। 13 मई की शाम जब काम से मां-बाप लौटे तो घर से चार साल की मासूम बेटी गायब मिली। सूरज भी झोपड़ी में नहीं लौटा। पीड़ित परिवार को लगा कि मासूम को सूरज अपने साथ सहारनपुर लेकर गया होगा। 14 मई को मासूम के पिता ने सहारनपुर में बेटी की तलाश की और शाम को हरिद्वार लौटा। बच्ची के साथ जब सूरज का भी पता नहीं चला तो पीड़ित परिवार को बच्चे के साथ अनहोनी होने की आशंका हुई।
15 मई को नाबालिग के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और 16 मई को बच्ची के पिता ने स्वयं बच्ची के शव को खोजकर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था और पुलिस ने आरोपी सूरज की फोटो भी जारी की है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति रेलवे लाइन पर जाता दिखाई दे रहा है, जिसे पुलिस आरोपी मान रही है और बच्ची उसके पीछे जाती हुई दिखाई दे रही है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि रेलवे ट्रैक पर चलते हुए बच्ची को काफी परेशानी भी हो रही है। रेलवे ट्रैक के समीप ही रेलवे सुरंग भी है और इसी सुरंग से बीते दिन बच्ची का शव मिला था। हालांकि अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है, लेकिन पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।