हरिद्वार: करोड़ों रुपए लेकर मुस्लिम फंड संचालक फरार..लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Spread the love

Haridwar Crime News: ज्वालापुर में मुस्लिम फंड संचालक खातेदारों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया।कई दिन से दफ्तर नहीं खुलने पर रविवार को बड़ी संख्या में लोग मुस्लिम फंड के दफ्तर पहुंच गए और पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। संस्था से जुड़े कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल रज्जाक निवासी सराय करीब 20 साल से कबीर म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड (मुस्लिम फंड) नाम की संस्था संचालित कर रहा था। ज्वालापुर में मेन रोड हज्जाबान मोहल्ले में मिनी बैंक जैसा इस संस्था का कार्यालय खुला हुआ था। जिसमें करीब 17 हजार खाते खुले हैं। रोजाना लोग खातों में पैसों का लेनदेन करते थे।

बताया गया कि कई दिन से दफ्तर नहीं खुला। घर घर जाकर पैसे इकट्ठा करने वाले फंड के कर्मचारी भी नहीं आए। रविवार की सुबह बहुत तेजी के साथ यह चर्चा शुरू हो गई कि मुस्लिम फंड संचालक भाग गया है। एक दूसरे से सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मेन रोड पर फंड कार्यालय में पहुंच गए और हंगामा किया। ज्वालापुर कोतवाली अलग-अलग कई तहरीर देकर आरोपित को गिरफ्तार कर उनकी रकम दिलाने की मांग की गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक संस्था में बैंकों की तरह ही लेनदेन होता था। सारा लेनदेन पासबुक से ही होता था। लेकिन यहां पैसा जमा करने पर खाताधारकों को ब्याज नहीं मिलता था पर जब भी उन्हें जरूरत होती थी तो आसानी से ब्याज रहित ही लोन उपलब्ध करा दिया जाता था।