हल्द्वानी में नगर निगम ऑफिस के ठीक करीब रहने वाला कमल पांडे का परिवार इन दिनों एक अजीब सी दहशत में जी रहा है। पिछले कुछ समय से घर में कहीं भी, कभी भी अचानक आग लग जाती है। कभी घर की बंद अलमारी में आग लगने लगती है तो कभी जिस बिस्तर पर इंसान लेटा हुआ है वहीं से धुआं उठने लगता है। हालत ऐसे हैं कि पांडे परिवार ने अपने घर की पूरी की पूरी बिजली की वायरिंग तक बदल डाली है। बिजली का कनेक्शन तक काट डाला है। लेकिन इसके बावजूद अचानक आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा। पीड़ित परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को ग्रहण और भूकंप के बाद उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गया। आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 20 दिनों में घर में जगह-जगह आग लग रही है। बंद लोहे की अलमारी और बंद बेड के अंदर रखे कपड़े के अलावा गद्दों में भी आग लग गई। पिछले 20 दिनों से आग लगने की करीब 20 घटनाएं हो गई है। मकान के मालिक कमल पांडे बताते हैं कि उन्हें मकान में रहते हुए तकरीबन 70 साल हो चुके हैं। लेकिन आज तक इस तरह की घटना नहीं हुई। परिवार को समझ नहीं आ रहा कि आखिर उनके घर में यह क्या हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि पूरे परिवार ने मकान को खाली कर दिया है। घर के बुजुर्गों और बच्चों को पड़ोस में किराए का मकान लेकर रहना पड़ रहा है। और कुछ लोग कमरों से बाहर निकलकर बरामदे में सोन रहे हैं। जो लोग घर के बरामदे में सो रहे हैं उनके सामने 24 घंटे पानी से भरी बाल्टियां रखी हुई हैं। ताकि आग लगने पर तुरंत बुझाई जा सके। लेकिन इस सबके बीच लोगों को इस रहस्यमई आग की क्या वजह समझ नहीं आ रही।
वहीं मौके पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पूरे घर का स्थलीय निरीक्षण किया और परिवार के लोगों से बात की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को निर्देश दिया गया है। दीपक रावत ने कहा, ‘ यहां पर कुछ विचित्र तरीके से आग लग रही है। बिजली कनेक्शन काट दिया गया, उसके बाद घर में जो प्लास्टिक का सामान है जैसे कि कुर्सी, कपडे, साड़ियां या दराज के अंदर कोई कागज है, बड़ी रैंडम तरीके से चीजे जली हैं। मैंने फॉरेंसिक की टीम को कहा है कि जो भी चीजें जली हैं उनके सैम्पल एक बार लैब में दिखवा लें। कहीं ऐसा तो नहीं है कोई गैस हो या कोई और चीज है जिसकी वजह से आग लग रही हो।’ वहीँ दूसरी तरफ घरवाले अब झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं। दरअसल, घर वालों का मानना है कि उनके घर के करीब से एक नहर गुजर रही है। जिसे कवर करने का काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। जिसके लिए नहर की खुदाई की गई है। जब से नहर की खुदाई की गई है तभी से घर में आग लगने का सिलसिला जारी है।