नैनीताल: धनगढ़ी नाले के पास तेज रफ्तार बस ने 6 लोगों को रौंदा, दो शिक्षकों की मौत

Share

नैनीताल जिले के रामनगर में धनगढ़ी नाले के पास सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 309 पर रामनगर से करीब 22 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले के पास पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे लोगों पर अचानक एक तेज रफ्तार बस मौत बनकर टूट पड़ी। Bus ran over people in Ramnagar हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे, इन्हीं में 6 लोग भी खड़े थे, जो अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच पीछे से आई प्राइवेट बस ने रफ्तार पकड़ते ही नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े छह लोगों को सीधा रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ हालांकि तकनीकी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग शिक्षक थे। मृतकों की पहचान सुरेंद्र सिंह पंवार (53) पुत्र बिशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री विहार कनियां, और वीरेंद्र शर्मा (42) पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मानिला विहार चोरपानी रामनगर के रूप में हुई। दोनों हरणा में अध्यापक के पद पर तैनात थे और रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी पढ़ाने के लिए रवाना हुए थे लेकिन मंज़िल तक पहुंचने से पहले ही उनकी जिंदगी का सफर थम गया।