नैनीताल SSP ने आधी रात में बदल डाली टीम, 18 पुलिस अफसरों का तबादला..देखिए पूरी लिस्ट

नैनीताल जिले के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कई थाना, चौकी प्रभारियों का तबादला किया है। कुल 19 अफसरों का तबादला हुआ है।

Share

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात 12:36 बजे 18 थाने-चौकियों के प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया। Several police officers transferred in Nainital district एसएसपी ने संबंधित पुलिस कर्मियों को तत्काल नए थाने-चौकियों में तैनाती लेने के आदेश जारी किए हैं। निरीक्षक हेम चन्द्र पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/चुनाव प्रकोष्ठ भेजा गया है। उप निरीक्षक विजय पाल प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी भेजे गए हैं। उप निरीक्षक अनीस अहमद को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से बदलकर प्रभारी एसओजी बनाया गया है। विरेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष भीमताल को थाना मुखानी ट्रांसफर किया गया है। उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी को प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल बनाकर भेजा गया है। उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी गर्जिया से अब प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव बनाए गए हैं। उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया ट्रांसफर किया गया है।

इसके साथ ही उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी के बदले अब थाना भीमताल की जिम्मेदारी संभालेंगे। उप निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी बनाए गए हैं। उप निरीक्षक जसबीर सिंह प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी लाए गए हैं। उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी बनाए गए हैं। उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी भेजे गए हैं। महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी को थाना काठगोदाम ट्रांसफर किया गया है। महिला उपरीक्षक लता खत्री थाना काठगोदाम को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी भेजा गया है। उपनिरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव बनाए गए हैं। उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट बनाए गए हैं। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर तुरंत तैनाती के निर्देश दिए हैं।