नैनीताल की 162 साल पुरानी ‘ओल्ड लंदन हाउस’ इमारत धू-धूकर जली, बुजुर्ग महिला की मौत

Share

नैनीताल के 1863 में बने ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इमारत में अपने बेटे निखिल के साथ रह रहीं इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बहन शांता बिष्ट (86) की आग में जलकर मौत हो गई। Huge Fire In Old London House आग बुझाने के बाद उनका शव बरामद किया गया। शांता के बेटे को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। लपटें इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में ढाई घंटे से अधिक समय लग गया। भवन पूरी तरह जलकर गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति भी कट करा दी गई। अग्निकांड से इलाके में अफरा-तफरी मची रही। ढाई घंटे बाद 12:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया जिस घर में आग लगी वह लकड़ी से बना पुराना घर था। जिस वजह से आग तेजी से लगी। इसके बावजूद भी दमकल और पुलिस ने तत्परता से आग को फैलने से रोका। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी। पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और एनडीआरएफ की टीम समेत स्थानीय लोगों द्वारा करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से घर व सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांता देवी की दर्दनाक मौत हो गई। जिस भवन में बुधवार को आग लगी वह 1863 में बना था। उस वक्त नैनीताल में तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविन्स की ग्रीष्मकालीन राजधानी की स्थापना की शुरुआत हुई थी। तब इसमें नॉर्थ वेस्टर्न प्रोविंस के ब्रिटिश अधिकारी रहते थे। यह घर लकड़ी का बना हुआ था।