CBSE Result 2025: नैनीताल की अस्मिता ने 10वीं में हासिल किया 98.6% अंक, पिता नैनी झील में चलाते हैं नाव

Spread the love

सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं। वहीँ नैनी झील में नाव चलाने वाले शख्स की बेटी ने 10वीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। Asmita Parihar Top CBSE Exam अस्मिता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि, पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अस्मिता के पिता नैनी झील में नाव चलाते हैं। बता दें कि नैनीताल के मल्लीताल स्थित सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता परिहार ने अंग्रेजी में 71, हिंदी में 77, गणित में 79, विज्ञान में 80, सामाजिक विज्ञान में 77 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में 50 अंक हासिल किए। इस तरह से 98.6 फीसदी अंक लाकर अस्मिता ने नैनीताल में टॉप किया है। जबकि, अस्मिता के पिता दीपक परिहार नैनी झील में नाव चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। अस्मिता की यह सफलता इसलिए भी खास है। क्योंकि, अस्मिता ने कोई ट्यूशन क्लास भी नहीं ली। अस्मिता ने बताया कि वे स्कूल के बाद रोजाना 3 से 4 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थीं और कुछ डाउट्स आदि क्लियर करने के लिए यूट्यूब का सहारा लेती थी।