उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होंगे राष्ट्रीय खेल, PM Modi करेंगे उद्घाटन

Spread the love

उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने हैं। जिसे लेकर इन दिनों तैयारियां अंतिम चरण में हैं। Uttarakhand 38th National Games इस बार 38 वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ग्रीन गेम्स पर आधारित होगी। ये थीम उत्तराखंड की ओर से पूरे देश और दुनिया को पर्यावरण के प्रति संदेश देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री के हाथों खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराने का प्रयास भी किया जाएगा। बताया गया कि भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही प्रमुख मुख्य वन संरक्षक के स्तर पर है। इसे शीघ्र केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र से सैद्धांतिक सहमति के लिए इस विषय को प्रमुखता से रखा जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री के हाथों विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराया जा सके।

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में ज्यादा से ज्यादा ई वेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा और कई अन्य पहलू है जहां पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कम कार्बन उत्सर्जन को बढ़ावा देने वाली तमाम गतिविधियों को अमल में लाया जाएगा। नेशनल गेम्स में ई वेस्ट से बने मेडल तैयार करने की प्लानिंग की जा रही है। देश और विदेश में कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में ई वेस्ट से मेडल बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश की जाती है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी वेस्ट से मेडल तैयार किए गए थे। जिसे अब उत्तराखंड में भी दोहराया जाएगा। इसके अलावा डिग्रेडेबल प्लेट्स ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। फूड रीसाइक्लिंग बॉटल्स कलेक्शन के अलावा सोलर एनर्जी का बेहतर इस्तेमाल करते हुए सभी नेशनल गेम्स वेन्यू को सोलर पैनल से आच्छादित किये जाएंगे।