उत्तराखंड पुलिस ने NCRB रिपोर्ट का हवाला देकर राज्य में क्राइम कम होने की बात कही है। जिसमें आंकडे भी प्रस्तुत किए गए है। लेकिन वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन आंकड़ो को राज्य के लिए चिंतजानक बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में इजाफा हुआ है। उसमें भी बड़ी बात यह है कि सत्ताधारी दल के लोग ही ज्यादातर मामलों में संलिप्त है।