Haridwar में अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत | Uttarakhand News

Spread the love

हरिद्वार के न्यू देवभूमि अस्पताल में फिर लापरवाही! डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत, भड़के परिजन बोले—”यहां मौत बांटी जा रही है। Negligence in Haridwar New Devbhoomi Hospital हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कॉलोनी में बने न्यू देवभूमि अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय आरती, निवासी भोगपुर, की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरती का प्रसव अस्पताल में चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी जान चली गई मौत की खबर सुनते ही परिजन आग-बबूला हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यू देवभूमि अस्पताल में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां इलाज के नाम पर मरीजों की जान जोखिम में डाली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है, वहीं इलाके में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।