देहरादून: सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने में लापरवाही, DM दिए PWD अधिशासी अभियंता पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

Share

Dehradun News: डीएम देहरादून सोनिका ने एसडीएम ऋषिकेश को सड़क निर्माण व गड्ढों को भरने के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में इंजीनियर धीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश दिया है। डीएम सोनिका के मुताबिक जौलीग्रांट से ऋषिकेश के बीच इन दिनों लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण और उदारीकरण का काम कर रहा है। जिसमें कई बार लापरवाही देखने को मिल चुकी है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार को कई बार लापरवाही सुधारने के लिए निर्देशित भी किया गया, फिर भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी लापरवाही को सुधारते हुए दिखाई नहीं दिए। जेसीबी से जगह-जगह सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। जिससे आम जनमानस वाहनों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून डीएम सोनिका ने बताया कि एसडीएम ऋषिकेश को इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि निर्देशों के पालन में रानीपोखरी थाना पुलिस को तहरीर देकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। रानीपोखरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ सड़क निर्माण और सुधारीकरण के कार्य में लापरवाही बरतने से संबंधित तहरीर पुलिस को मिली है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि काम में लापरवाही नहीं बरती गई है, उनके द्वारा सभी कार्य कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ फुटपाथों से अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने सख्त चेतावनी जारी की है।