करवा चौथ की रात फर्ज़ पर डटीं Neha Jha—देर रात प्रवर्तन अभियान

Share

जहां एक ओर पूरे हरिद्वार में करवा चौथ का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर एक महिला अधिकारी ने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए सड़क पर उतरकर कानून की मर्यादा का पालन करवाया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा ने बहादराबाद पुलिस के साथ मिलकर देर रात तक प्रवर्तन अभियान चलाया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

अभियान के दौरान 17 चालान काटे गए और 3 वाहन सीज किए गए। इस अभियान में उप निरीक्षक मनोज कुमार और उनकी पुलिस टीम का सराहनीय सहयोग रहा। करवा चौथ की रात भी फर्ज़ को प्राथमिकता देकर सड़क पर उतरीं नेहा झा ने यह साबित कर दिया कि ड्यूटी के आगे त्योहार नहीं — सुरक्षा ही सबसे बड़ा संकल्प है।