देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में एक नई पहल की शुरुआत की है। ये तो हम सब जानते हैं कि कुछ समय पहले उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की जगह पर अब नियमित पुलिस को कार्य दिए जाने पर सीएम ने पहले ही अपनी सहमति जताई थी, जिसके बाद आज इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए सीएम धामी ने प्रदेश में 6 नए पुलिस थानों और 20 चौकियों का शुभारंभ किया है। उन्होंने वर्चुअली इन थानों का उद्घाटन किया। इन 06 थानों में 661 ग्राम एवं 20 चौकियों में 696 ग्राम शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सुशासन से समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। पुलिस व्यवस्था राज्य की कानून व्यवस्था का दर्पण होती है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विकास एवं व्यवस्थाओं में परिवर्तन के साथ राज्य के जिन क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की जगह पर नियमित पुलिस की आवश्यकता हो रही है, उनमें चरणबद्ध तरीके से नियमित पुलिस की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को अपने नियमित कार्यों के अलावा जनहित से जुड़े विषयों पर लगातार कार्य करना होगा और 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने, स्वच्छता अभियान एवं सामाजिक सरोकारों के अन्य कार्यों में भी उत्तराखण्ड पुलिस को लगातार कार्य करना होगा।