Uttarakhand नया CCTV फुटेज खुलेंगे कई राज | Dehradun News | Uttarakhand News

Spread the love

जी हां दोस्तो उत्तराखंड को शर्मसार करने वाले ह’त्याकांड में अब नया CCTV फुटेज सामने आया है। क्या ये फुटेज खोल देगा मामले के कई राज़? देवभूमि के इस बड़े कांड की तह तक पहुँचने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। इस मामले में कब उठेगा पर्दा और आरोपी तक पहुंच पाएगी पुलिस क्या है विकासनगर की मनिषा हत्याकांड का सच। जी हां दोस्तो विकासनगर में मनीषा हत्याकांड का दूसरा दिन जारी है और अब तक आरोपी का पता नहीं चला है। पुलिस हत्यारोपी तक पहुँचने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। इस बीच सामने आया है एक अहम सीसीटीवी फुटेज, जिसमें मनीषा अपने चचेरे भाई के साथ एक पेट्रोल पंप पर नजर आ रही है। आगे क्या खुलासे होंगे और फरार आरोपी सुरेंद्र की तलाश में एसडीआरएफ ने नहर में दो दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया दोस्तो वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा क्योंकि यहां मनीषा हत्याकांड के बाद बितता हर एक दिन कई सावल खड़े कररहाह है। अभी भी मामले में आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हत्यारोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। साथ ही दूसरे कई एंगल्स पर भी पुलिस काम कर रही है।

इस बीच इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, लेकिन इस बीच विकासनगर की मनीषा के निर्मिम हत्याकांड से जुड़ा ये सीसीटीवी फुटेज एक पेट्रोल पंप का है जिसमें मनीषा अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठी देखी जा रही है। ये सीसीटीवी फुटेज हत्याकांड से कुछ पहले का है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों सामान्य दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस भी इस सीसीटीवी को लेकर जांच कर रही है। यहां दोस्तो आपको ये बता दूं कि इस मामले में मनीषा के चचरे भाई की तलाश मे पुलिस एसडीआरएफ ने शक्ति नहर मे दो दिन तक सर्च ऑपरेशन चला रही है, मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। मनीषा हत्याकांड के बाद पुलिस ने आंशका जताई की शायद सुरेंद्र ने ही उसकी हत्या की हो, हत्या के बाद उसने नहर मे कूद मार दी। नहर में सुरेंद्र की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया है। इधर एसडीआरएफ मानना ये कि सुरेंद्र की तलाश मे शक्ति नहर मे दो दिन सर्च अभियान चलाया गया। मशीन से भी इंटेक में खोजबीन की गई नहर से अभी तक कुछ नहीं मिला। वहीं विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया की पुलिस इस मामले मे बारीकी से जांच कर रही है। एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक पेट्रोल पम्प पर नजर आ रहे है. गांव में सीसीटीवी नहीं है। पुलिस हर एंगल से जांच मे जुटी हुई।

इधर दोस्तो मामले में युवती के पिता ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, दरांती को बरामद कर लिया गया है। घटना में फरार अभियुक्त की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। दोस्तो देहरादून जिले के विकासनगर में जिस युवती की हत्या हुई है, उसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जब पुलिस ने 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा का शव कब्जे में लिया तो एकबारगी उनकी भी रुह कांप गई। हत्यारे ने जितने क्रूर ढंग से युवती की हत्या की थी, उससे लग रहा है कि वो या तो भारी गुस्से में था, या फिर उसकी कोई बड़ी रंजिश रही होगी। हत्यारे ने बड़ी ही क्रूरता से हत्याकांड को अंजाम दिया है। छात्रा के हाथों की उंगलियां कटी हुई हैं उसकी नाक भी काट दी गई। गला बुरी तरह रेता गया है। सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया है। जिसने भी ये देखा और सुना, उसके रौंगटे खड़े हो गए, लेकिन पुलिस के पास अब तक कुछ ऐसा ठोस कहने को नहीं है दिसेस ये लगे कि इस हत्याकांडज से पर्दा उठे। उत्तराखंड के इस शर्मसार करने वाले ह’त्याकांड में पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है। नए CCTV फुटेज और तलाश के प्रयासों के बीच, हमें उम्मीद है कि जल्द ही मामले के कई राज़ खुलेंगे। हम इस खबर की हर अपडेट आपके साथ साझा करते रहेंगे।