पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी में माल रोड का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण एक बार फिर चर्चा और विवादों के केंद्र में है। Mussoorie Mall Road Beautification सरकार द्वारा हाल ही में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए सौंदर्यकरण कार्यों के बीच, लोक निर्माण विभाग द्वारा पिक्चर पैलेस चौक और ग्रीन चौक पर लगे कोबल स्टोन को उखाड़कर उनकी जगह इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की कवायद ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक, हर कोई इस फैसले पर नाराज़ नजर आ रहा है। माल रोड पर हर रोज़ हजारों पर्यटक और वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इंटरलॉकिंग टाइल्स की टिकाऊ क्षमता और सुरक्षा पर लोगों ने खुलकर सवाल उठाए। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सर्दियों में बर्फबारी होगी, टाइल्स फिसलन भरी होंगी। यहां लोग गिरेंगे, चोट लगेंगी, और पर्यटन पर असर पड़ेगा।” स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा कि निर्माण का समय सबसे अनुचित है। उन्होने कहा कि 24 दिसंबर से विंटर लाइन कार्निवल शुरू होने वाला है, और ऐसे समय माल रोड का मुख्य चौक खोद दिया गया है। चौक पर निर्माण सामग्री के ढेर और उखड़ी सड़कें शहर की छवि खराब कर रही हैं।