उत्तराखंड में युवाओं के लिए नई राह आईटीआई में नए कोर्स

Share

उत्तराखंड सरकार युवाओं के बीच कौशल विकास की तरफ रुझान बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है। प्रदेश के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि आईटीआई में नये कोर्स जोड़े गए है। साथ ही अन्य देशो के साथ भी हमने अनुबंध किया है। जिसके बाद हमारे बच्चे जापान और जर्मनी तक जा रहे है। साफ है कि अगर रोजगार की गारंटी युवाओं को मिलेगी तो फिर उनका रुझान भी आईटीआई की तरफ होगा।