जी हां दोस्तो अपने उत्तराखंड का एक ऐसा मामला जो देखते ही देखते पूरे देश की सुर्खियों में आ गया। विकासनगर में दो कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट का नया खुलासा और और चौकाने वाला है, जिस दुकानदार पर लगा मारपीट का आरोप उसकी पत्नि ने अब खोले कई राज। राज खुले तो मामला बेहद चौकाने वाला निकला अब आरोप दुकानदार की पत्नि ने लगाए हैं तो क्या यही वह वजह थी जिसने गुस्साए पति को हाथ उठाने पर मजबूर किया? दोस्तो उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर मुख्य बाजार में फेरी लगाने वाले जम्मू-कश्मीर के दो भाइयों के साथ हुई मारपीट का मामला अब नया मोड़ लेता दिख रहा है। वहीं दुकानदार संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ, अब आरोपी दुकानदार की पत्नी ने भी विकासनगर कोतवाली में तहरीर देकर कश्मीरी युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने दावा किया कि कश्मीरी युवकों ने उन्हें अभद्र इशारे किए, हाथ पकड़ा और अपनी ओर खींचने की कोशिश की। दोस्तो क्या है दुकानदार की पत्नी का आरोप वो पहले बताता हूं। शुक्रवार को दुकानदार संजय यादव की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति के साथ विकासनगर बाजार में दुकान चलाती है।
घटना के दिन जम्मू-कश्मीर निवासी दोनों युवक उनकी दुकान पर आए। कुछ समान खरीदने के बहाने उन्होंने अभद्र इशारे किए और विरोध करने पर भी हाथ पकड़कर खींचने लगे। इसी बीच उसके पति ने युवकों को रोकने की कोशिश की, जिससे विवाद बढ़ गया। वहीं दोस्तो महिला ने कश्मीरी युवकों की इस बात को सिरे से नकार दिया कि पहले उनकी जाति या धर्म पूछा। महिला ने कहा, हम 30-32 सालों से दुकान चला रहे हैं लेकिन कभी इससे पहले ऐसा नहीं हुआ। हम दुकानदारी करने बैठे हैं, क्या हम सब लोगों से पहले आप हिंदू हो या मुसलमान पूछकर समान देंगे। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि युवकों ने उसके पति पर हमला कर दिया और कुछ अन्य लोगों को भी बुला लिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने बताया कि तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। महिला वहीं दोस्तो ये घटना 28 जनवरी को विकासनगर के डाकपत्थर रोड स्थित दुकान पर हुई थी। जब कश्मीरी युवक दानिश और ताविश नमकीन खरीदने गए थे… मै आपको पीड़ितों का पक्ष बताउं उससे पहले देखिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा इस मामले मे दोस्तो ये मामला पूरे देश में आग की तरह फैला। इससे पहले एंजेल चकामा पर हुआ जानलेवा हमला और अब ये कश्मीरी युवकों की पिटाई।
इधर पीड़ित दानिश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पिता हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में किराए पर रहते हैं और फेरी लगाते हैं। दोनों भाई छुट्टियों में पिता की मदद के लिए आए थे और शाल-सूट बेच रहे थे। वहीं दोस्तो कश्मीरी युवकों ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने पहले उनका नाम और पता पूछा, कश्मीरी होने पर जातिसूचक गालियां दीं। विरोध करने पर दुकानदार और दो अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों भाइयों को चोटें आईं, जिसमें छोटे भाई को सिर पर गंभीर चोट और हाथ में फ्रैक्चर हुआ। दोस्तो इस आधार पर विकासनगर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी मयंक त्यागी ने दुकानदार संजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। इधर पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की तहरीरों की जांच चल रही है। मुख्य आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में सांप्रदायिक पहलू और अभद्रता के आरोपों की गहन जांच की जा रही है। दोस्तो विकासनगर मामले में पुलिस अब दोनों पक्षों के आरोपों की गहन जांच कर रही है असली सच्चाई सामने आने तक सभी को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। हम इस खबर की हर अपडेट आपके साथ साझा करेंगे।