जी हां दोस्तो मौजूदा वक्त में अंकिता हत्याकांड में गट्टू कंट्रोवर्सी जहां कांग्रेस वाले और प्रदेश की जनता एक बाद एक सवाल दाग रही है, कि क्या इस प्रकरण की जांच लेकिन वहीं दूसरी तरफ पूरे देश को राम मंत्र का जप कर समस्या का समाधान संसद बताने वाले, सांसद ने कर दी ऐसी बात की उनकी चर्चा उससे ज्यादा हो रही ही जैसी तो उस वक्त नहीं हुई थी। जब ससंद में बोले थे, लेकिन सवाल ये है कि इस नई खलबली के बीच क्या रिएक्शन है उत्तराखंड के सांसद का वो बताने के लिए आया हूं। दोस्तो राजनीति का पारा फिर चढ़ गया है! गट्टू कंट्रोवर्सी ने बीजेपी में खलबली मचा दी है। संसद में समस्या के समाधान पर चर्चा के दौरान, राम जप बताने वाले बीजेपी सांसद ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नए खुलासों ने पार्टी में सवाल खड़े कर दिए हैं कि आगे क्या होगा और इस मामले का असर राजनीतिक समीकरणों पर क्या पड़ेगा। लेकिन उस सबसे पहले आप दो बयान देखिए एक संसद से समाधान तो दूसरी तरफ उत्तराखंड के मामले से अंजान। दोस्तो गजब है ना अंकित भंडारी हत्याकांड बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की कथित पत्नी उर्मिला सनावर का वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने इस बात की जानकारी होने से ही मना कर दिया। दरअसल दोस्तो बीजेपी वालों को लगता है कुछ नहीं सूज रहा है कि इस मामले में क्या बोला जाए और क्या छुपाया जाय। अब लोग तो कह रहे हैं कि जो छुपाया जिसको बताया उसी पर हो गया खेल, खुलासा लेकिन यहां तो अजय भट्ट का शायराना अंदाज में कहा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। उन्होंने आगे कहा कि जो भी गलत है, उसके लिए कानून बना हुआ है और वह कभी किसी के खिलाफ पॉलिटिकल वार नहीं करते।
बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला उत्तराखंड की सियासत में फिर एक बार फिर सुर्खियों में है। जिसकी असल वजह उत्तराखंड भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी का वीडियो है। उर्मिला सनावर ने मामले में एक बड़े बीजेपी नेता का नाम लिया है, जिसके बाद प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को लगातार घेर रही है। उर्मिला सनावर ने वीडियो में खुलासा किया है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में गट्टू ही वीआईपी था। कांग्रेस पूरे मामले को लपके हुई हैं और बीजेपी के साथ ही राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रही है, तो वहीं बीजेपी के नेताओं सांसदों को इस बात की जानकारी तक नहीं है कि हो क्या रहा है। गजब है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूदा सांसद ने इतनी हिम्मत तो दिखाई की कार्रवाई की बात की किसी को छोड़ा नहीं जाना चाहिए लेकिन भट्ट सहाब इस मामले से अंजान, कतई भट्टू वाली बात कर गए।