ब्रेकिंग: जोशीमठ में नृसिंह मंदिर मार्ग पर फूटा नया पानी का स्रोत, दहशत में लोग..हरकत में शासन-प्रशासन

Share

Joshimath Is Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन दरकने की घटना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नृसिंह मंदिर मार्ग पर नया पानी का स्रोत फूट पड़ा है। जल धारा के फूटने से यहां लोगों में दहशत है। पिछले एक घंटे से यहां लगातार पानी बह रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की रिपोर्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का इंतजार है। मंत्रालय से अनुमोदन के पश्चात एनडीएमए इसे राज्य सरकार को भेजेगा।

बता दे, जोशीमठ में भूधंसाव और भवनों में दरारें पडऩे के कारणों की जांच में जुटे आठ विज्ञानिक संस्थान अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पिछले माह के आखिर में एनडीएमए को सौंप चुके हैं। विज्ञानियों की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित क्षेत्र में उपचारात्मक समेत अन्य कार्यों को दीर्घकालीन योजना में रखा गया है। इसके अलावा बदरीनाथ यात्रा प्रारंभ होने से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने और वहां हाईवे की निगरानी को तंत्र विकसित करने का सुझाव भी दिया गया है।