उत्तराखंड चुनाव से ऐन पहले मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने के कांग्रेस के कथित इरादे को लेकर राजनीति तेज़ हो चुकी है और अब इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो गए हैं, तो हरीश रावत ने आरोप का डटकर सामना किया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और देश को एक सदी पीछे ले जाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए साफ तौर पर कहा कि इस तरह की यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाने में कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. मोदी के इस तरह के आरोप को सरासर झूठ बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आरोप सच हुआ तो वह राजनीति नहीं बल्कि प्राण भी त्याग देंगे.
देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर चौतरफा राजनीति का दौर शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड चुनाव के सिलसिले में एक वर्चुअल रैली करते हुए खटीमा, हल्द्वानी, गदरपुर, जसपुर, रुद्रपुर और नानकमत्ता जैसे तराई के विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कांग्रेस को इस यूनिवर्सिटी के बारे में सोचने के लिए भी ललकारते हुए कहा कि ऐसी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होना चाहिए. इसके बाद चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस कैंपेन कमेटी के प्रमुख हरीश रावत पर उंगली उठी और उनसे सवाल जवाब किए गए, तो उन्होंने मोदी के आरोपों को लेकर बड़ा बयान दे दिया.
‘मोदी जी अब जुमलेबाज़ी से वोट नहीं मिलेंगे’
हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा एक मनगढ़ंत मुद्दा बना रही है, जिसका कोई आधार नहीं है. रावत ने कहा, ‘मैंने या किसी कांग्रेस नेता ने न तो ऐसा कोई वादा किया है और न ही ऐसी कोई मांग उठी है. भाजपा चुनाव में ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए यह झूठा मुद्दा खड़ा कर रही है. मोदी इसे लेकर भी उतना ही बड़ा झूठ बोल रहे हैं, जितना हर खाते में 15 लाख जमा करने का जुमला था. जनता सब समझती है, अब इस तरह वोट नहीं मिलेंगे.’
क्या है मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा?
असल में भाजपा की यूथ विंग के राष्ट्रीय नेता ने सोशल मीडिया में हरीश रावत की दाढ़ी के साथ एक मॉर्फ्ड तस्वीर पोस्ट करते हुए मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मुद्दा बनाकर इस तरह पेश किया था कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. कांग्रेस ने इसे झूठा प्रचार बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की थी. हालांकि इससे पहले सहसपुर से कांग्रेस के अकील अहमद का वीडियो आया था, जिसमें वह मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कहते दिखे थे.
देवभूमि में ऐसी यूनिवर्सिटी शर्मनाक : शम्स
मोदी और हरीश रावत के बीच चल रही बहस के बीच भाजपा पूरे उत्तराखंड में इसे चुनावी मुद्दा बना रही है. पौड़ी ज़िले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि आध्यात्मिक प्रदेश देवभूमि में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साज़िश कांग्रेस कर रही है. श्रीनगर गढ़वाल में भाजपा चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान शम्स ने कहा कि मुस्लिम विश्वविद्यालय अलगाववाद की विचारधारा को बढ़ावा देने वाला मुद्दा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.