रुड़की में जामताड़ा के दो साइबर ठग गिरफ्तार,190 अकाउंट से करोड़ों रुपए पर किया हाथ साफ

Share

उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के भगवानपुर थाना पुलिस (Bhagwanpur Police Station) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को पिरान कलियर से गिरफ्तार (2 cyber Thugs Arrested From Piran Kaliyar) किया है. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 190 अकाउंट से करोड़ों का लेनदेन अबतक कर चुके हैं. पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल स्थित जामताड़ा के रहने वाले हैं.

एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों को धरपकड़ के लिए टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई है. साथ ही एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी अकाउंट खोलने के बाद ग्राहकों को फोन कर पहले झांसे में लेते थे. फिर उनसे ओटीपी ले लेते थे और अकाउंट में जमा सारी रकम को निकाल लेते थे. फिहलाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गैंग अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है
वहीं, इस गैंग में कितने और आरोपी हैं इसको लेकर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि इसकी काफी बड़ी चेन हो सकती है. वहीं, सम्बंधित बैंकों की जांच की जाएगी, क्योंकि इतने बड़े साइबर क्राइम का मामला आखिर बैंको को कैसे पता नहीं चल रहा है. वहीं, दूसरे मामले में पिरान कलियर पुलिस ने लूट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार है, जिनके पास दो मोबाइल और एक तमंचा बरामद हुआ है. सभी आरोपियों को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. वहीं, पिछले आरोपियों ने एक युवक से 5 हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिया था. साथ ही पिरान कलियर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. गैंग अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.