कांग्रेस ने बर्दाश्त नहीं किए बगावती सुर, 10 नेताओं को छह साल के लिए बाहर निकाला

Spread the love

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) में बंपर वोटिंग से भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दल खुश हैं. वहीं, सभी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस (Congress) ने रुद्रप्रयाग में चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी नेता का समर्थन करने वाले 10 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. यही नहीं, इससे पहले कांग्रेस पार्टी अपने एक पूर्व कैबिनेट मंत्री और पांच पूर्व विधायकों समेत 20 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा चुकी है.

दरअसल उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री-संगठन मथुरादत्त जोशी और रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने 10 नेताओं को छह साल के लिए बाहर कर दिया है. इसमें कालीचरण रावत, चैन सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह चौहान, नीरज डंगवाल, विशाल रावत, रणवीर सिंह गुसांई, भारत भूषण कठैत, मकर बैरवाण, विक्रम नेगी और सुनील नौटियाल के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा पार्टी ने सभी जिलाध्‍यक्षों, नगर अध्यक्षों और चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ब्योरा मांगा है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि जो भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल मिलेगा, उसे छह साल के लिए निष्कासित कर किया जाएगा.

अब तक इन पर गिर चुकी है गाज
कांग्रेस पार्टी ने अब तक बागी तेवर अपनाने वाले कई नेताओं को बाहर कर दिया है. इस लिस्‍ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी के अलावा पूर्व विधायक- नारायण राम, तस्लीम अहमद, भीमलाल आर्य, किशोर उपाध्याय और सरिता आर्य शामिल हैं. यही नहीं, इसके अलावा राज्‍य के कई जिलों के बड़े पदाधिकारियों पर भी गाज गिरी है.

वहीं, प्रदेश महामंत्री मथुरादत्त जोशी ने कहा है कि अनुशासन सतत प्रक्रिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने वालों को निष्कासित किया जा रहा है और आगे भी अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्‍ती बरती जाएगी.