विदेश भाग रहा दहेज उत्पीड़न का आरोपी लुक आउट नोटिस पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें मामला

Spread the love

रुद्रपुर पुलिस (Rudrapur Police) ने विदेश भागने की कोशिश कर रहे दहेज उत्पीड़न के एक अभियुक्त को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियक्त महिला हेल्पलाइन में भी हाजिर नहीं हो रहा था. इससे पहले वह विदेश भागने में सफल होता पुलिस को इसकी भनक लग गई. उसकी घेराबंदी कर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.

दहेज उत्पीड़न का ये पूरा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. रुद्रपुर निवासी एक महिला ने 24 फरवरी को यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले अपने पति हरविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. यह केस ट्रांजिट कैंप थाने में दहेज उत्पीड़न के तहत दर्ज हुआ. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और साथ ही उसका मानसिक उत्पीड़न भी करता है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि रुद्रपुर की एक महिला ने सहारनपुर निवासी पति के खिलाफ 24 फरवरी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का केस दर्ज कराया था, लेकिन दो बार बुलाने के बावजूद अभियुक्त महिला हेल्पलाइन में हाजिर नहीं हुआ था. महिला ने सूचना दी थी कि उसका पति पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में है.