नीती घाटी में ‘कोरी ठंड’ का कहर, तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढका

Spread the love

चमोली जिले के नीती घाटी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। रात के समय तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाने से घाटी के गाड-गदेरे, छोटे झरने और बहता पानी बर्फ में तब्दील हो गया है। ‘Blind cold’ in Niti Valley बर्फीली परतों से बनी प्राकृतिक आकृतियां यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का खास केंद्र बनी हुई हैं। सूखे मौसम और बारिश न होने से घाटी में ‘कोरी ठंड’ पड़ रही है। लगातार गिरते पाले के कारण तापमान बेहद नीचे पहुंच गया है, जिससे नदी-नालों का पानी पूरी तरह जम गया है। इस अनोखे नजारे को देखने के लिए देशभर से सैलानी नीती घाटी का रुख कर रहे हैं। सर्दियों में जहां अधिकांश स्थानीय लोग अपने पैतृक घरों को लॉक कर निचले इलाकों की ओर चले जाते हैं, वहीं अब घाटी के कुछ युवा होम स्टे चलाकर पर्यटन को नया रूप दे रहे हैं। रहने और खाने-पीने की व्यवस्थित सुविधा मिलने से पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है।