उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीते कुछ दिनों से भले ही राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन दो दिनों से मौसम के अचानक करवट लेने के चलते राज्य के कई इलाकों में आपदा जैसी स्थिति बन गई है। Uttarakhand Weather Today 7 August मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि रात के समय कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। अगले छह घंटे के दौरान आसमान बादलों से घिरा रहेगा। पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर जिलों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। सभी जिलाधिकारियों ने लैंडस्लाइड क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें तैनात करने को भी कहा है। इसके साथ ही रिस्पॉन्स टाइम कम करने पर जोर दिया गया है। जिलाधिकारियों ने नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात करने को भी कहा है। प्रशासनिक टीमों को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के सभी जिलों में बादल खूब बरसेंगे। देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार जताएं हैं। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले कई घंटों तक बिजली गरजने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण केदारनाथ, मद्महेश्वर की यात्रा को अगले दो दिन के लिए रोक दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने सभी यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। इधर बुधवार को भी केदारनाथ यात्रा बंद रही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रोका गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच पड़ावों पर तैनात सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। केदारनाथ में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों को अगले दो दिन तक पैदल मार्ग पर आवाजाही नहीं करने को कहा है।