Uttarakhand BJP: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पार्वती दास बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगी। पार्वती दास पूर्व विधायक और मंत्री चंदन राम दास की पत्नी हैं। चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। भाजपा ने कोई जोखिम नहीं लेते हुए उनकी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है। पार्वती दास के नामांकन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। इसके जरिए वे पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लोगों का समर्थन मांगेंगे। कांग्रेस ने यहां से बसंत कुमार को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि इन दोनों कैंडिडेट के बीच ही मुख्य मुकाबला होगा। सीएम धामी पार्वती दास के नामांकन में शामिल होने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सुबह 11:10 बजे नामांकन का समय निर्धारित किया गया है।
बागेश्वर सीट पर उप चुनाव के एलान के बाद से ही दावा किया जा रहा था कि भाजपा चंदन राम दास के ही परिवार के किसी सदस्य को अपना उम्मीदवार बनाएगी। भाजपा की ओर से पैनल में दो नाम भेजे गए। मुहर पार्वती दास के नाम पर लगी। वे एक घरेलू महिला हैं। परिवार को संभालती हैं। अब उनके कंधे पर पति की राजनीतिक विरासत को संभालने की जिम्मेदारी होगी। चुनाव को लेकर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चंदन राम दास के निधन के बाद पार्वती दास को सहानुभूति वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से बसंत कुमार को बागेश्वर उप चुनाव में पार्वती दास के सामने उम्मीदवार बनाया गया है। बसंत आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनके उम्मीदवारी की घोषणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने की।