देहरादून DM सोनिका का बड़ा एक्शन, बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने पर 13 निजी स्कूलों को नोटिस जारी…

Share

Dengue In Uttarakhand: राजधानी देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. जिलाधिकारी सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) के निर्देश पर डेंगू से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शहर के 15 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संतोषजनक जवाब ना दिए जाने पर शासन द्वारा जारी अनापत्ति पत्र की शर्तों और निशुल्क सहित अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम 2009 के प्रावधान अनुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दे, हरिद्वार में 31, देहरादून में 13 और टिहरी गढ़वाल में सात व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वर्ष अब तक डेंगू के 285 मामले आए हैं। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 116 लोग डेंगू पाजिटिव मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में 104, पौड़ी गढ़वाल में 46, टिहरी गढ़वाल में 13 और नैनीताल में डेंगू के छह मामले आए हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक आए मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं। अधिकतर मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

वहीं, स्कूलों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाने के पूर्व के आदेशों पर सख्ती से अमल कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। यह भी कहा कि देहरादून नगर, डोईवाला, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में आए मामलों पर नियंत्रण व अन्य क्षेत्र में भी निगरानी बनाए रखें। प्रतिदिन स्थानवार रिपोर्ट उन्हें वाट्सएप पर भेजी जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू रोगियों के दृष्टिगत अस्पतालों में व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। उन्हें आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था और प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। नगर निगम को नियमित फागिंग, कीटनाशक दवा के छिड़काव, जल निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों के पालन न करने वाले विद्यालयों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य और प्रबंधक सेन्ट जोसफ एकेडमी देहरादून, समर वैली स्कूल तेग बहादुर रोड देहरादून, ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, म्युनिसिपल पार्टी देहरादून, द इंडियन कैम्ब्रिज स्कूल, चन्द्रपुर डालनवाला सहित एक दर्जन से अधिक अन्य स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 8 बिन्दुओं पर जबाव तलब किया है।