24 दिसंबर की रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए गए गोलीबारी से जख्मी कुख्यात विनय त्यागी की मृत्यु हो गई है। विनय त्यागी को एम्स प्रशासन की ओर से शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे मृत घोषित किया गया है। Vinay Tyagi Died At Aiims Rishikesh वह एम्स के ड्रामा आईसीयू में वेंटिलेटर पर था। सूचना पर हरिद्वार पुलिस विनय त्यागी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। एम्स में ही कुख्यात का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा। मृत्यु की पुष्टि एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर डां, श्रीलाय मोहंती ने की है। पेशी पर ले जाते समय रुड़की के लक्सर में बदमाशों ने बरसाई थी गोलियां।