उत्तराखंड की अस्मिता और सम्मान को बचाने के लिए अब पूर्व सैनिक और आम जनता एकजुट होने की पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब रामनगर में जन व पूर्व सैनिक एकजुटता अभियान के संयोजक रिटायर्ड ब्रिगेडियर सर्वेश दत्त डंगवाल ने जन संगठनों व पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों से मुलाकात की। कार्यक्रम का संचालन राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने किया। ब्रिगेडियर सर्वेश दत्त डंगवाल ने कहा कि अलग राज्य बनने के 25 साल बाद भी उत्तराखंड अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। पहाड़ों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, पलायन, विस्थापन, भ्रष्टाचार और जंगली जानवरों के आतंक जैसी समस्याएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अब सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए संगठित होकर आगे आना होगा। इस दौरान पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने कहा कि प्रदेश के जन व पूर्व सैनिक संगठनों को एक मंच पर लाने की कोशिश जारी है। वहीं लोक जिम्मेदार पार्टी के महासचिव व पूर्व अपर सचिव जे.सी. उप्रेती ने कहा कि बेहतर नेतृत्व खड़ा करने के लिए जनता को राजनीतिक रूप से सक्रिय होना पड़ेगा।