Uttarakhand Poltics: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हरदा ने कहा है कि सत्र यूं ही निकल गया। सवाल यूं ही खड़े हैं! रावत ने कहा है कि विधानसभा में नियुक्तियों का सवाल जस का तस खड़ा है। हरीश रावत ने स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण के विधानसभा में हुई करीब 250 बैकडोर नियुक्तियों को निरस्त करने के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि सबने मिलकर दो ढाई सौ नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है।
हालांकि हरदा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की फिर तारीफ करते हुए कहा है,” मुख्यमंत्री जी ने एक ही काम अच्छा किया कि हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर बुलडोजर फिरा दिया। मगर कई हाकम सिंह हैं। खैर प्रतीक्षा करते हैं।” हरदा ने उत्तराखंड विधानसभा के हाल में दो दिन में सम्पन्न हुए सत्र पर भी सवाल खड़े करते कहा कि बेरोजगारी, महंगाई,। कुशासन, भ्रष्टाचार, बेटियां अस्मिता की रक्षा के लिए जान दे रहीं हैं, अगर इन मुद्दों पर भी कुछ आंसू बहा देती तो कम से कम लोगों को अपने दर्द में शामिल होने का संतोष हो मिल जाता। हरदा ने कई और गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं।